विश्व निमोनिया दिवस
- विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) विश्वभर में 12 नम्बर 2013 को मनाया गया.
- इस वर्ष इस दिवस का जोर बच्चों में निमोनिया को समाप्त करना है.
- इसके साथ ही इस दिवस के माध्यम से कमजोर बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जाना है.
विश्व निमोनिया दिवस से संबंधित मुख्य तथ्य
• विश्व निमोनिया दिवस का उद्देश्य विश्वभर में लोगों के बीच निमोनिया के प्रति जागरूकता फैलाना है.
• पहला विश्व निमोनिया दिवस 12 नवम्बर 2009 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा विश्वभर में मनाया गया था.
• निमोनिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ही प्रत्येक वर्ष 12 नवम्बर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है.
निमोनिया
- निमोनिया होने पर फेफड़ों में हवा की थैलियों में संक्रमण या बलगम भर जाता है.
- निमोनिया सबसे पहले फेफड़े के एक हिस्से को सख्त कर देता है.
- उसमें शुद्ध हवा का आवागमन बाधित हो जाता है.
- गम्भीर निमोनिया घातक भी हो सकती है.
निमोनिया के लक्षण हैं:
सामान्य से अधिक तेज़ सांस या सांस लेने में परेशानी, सांस लेते या खांसते समय छाती में दर्द, खांसी के साथ पीले, हरे या जंग के रंग का बलगम, बुखार, कंपकंपी या ठंड लगना, पसीना आना, होंठ या नाखून नीले होना आदि.