UPPSC खंड शिक्षा अधिकारी-2019 प्री का रिजल्ट घोषित
यूपीपीएससी की ओर से गुरुवार की शाम बीईओ यानी खंड शिक्षा अधिकारी-2019 प्री का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
- आयोग की ओर से घोषित किए गए रिजल्ट में मेंस के लिए कुल 4,591 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी की 309 पदों की भर्ती निकाली थी।
- कोरोना के कारण आयोग की ओर से बीईओ 2019 प्री का आयोजन 16 अगस्त को किया गया। सूबे के 18 जिलों में 1127 सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन हुआ।
- जिसमें 2,34,064 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5,28,313 थी।
- आयोग की ओर से रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों का डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
पहले 22 मार्च को प्रस्तावित थी बीईओ 2019 प्री परीक्षा
- आयोग की ओर से 22 मार्च 2020 को बीईओ 2019 प्री परीक्षा के आयोजन के लिए डेट निर्धारित की गई थी, लेकिन कोविड के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।
- अनलॉक की शुरुआत के बाद आयोग की ओर से 16 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया।
- प्री का परिणाम महिला आरक्षण के संबंध में हाईकोर्ट में लंबित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा, जबकि प्राप्तांक व कटऑफ अंक अंतिम चयन के बाद वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।