कांग्रेसी सुब्रमण्यम स्वामी से इतना डरते क्यों है ?
आर.बी.एल.निगम
नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य डॉ सुब्रमण्यम सवामी ने राज्य सभा पहुचते ही अपने तेवर साफ़ कर दिए उन्होंने पहले ही दिन सोनिया गांधी पर हमला बोल दिया और अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले में सोनिया गांधी की संलिप्तता की बात कही जिसके बाद कांग्रेस का खेमा सदन में हंगामा खड़ा कर दिया और सभापति को आखिरकार मार्शल बुलाकर सबको संत कराना पड़ा, ये कांग्रेसी पहले तो घोटाला करते है और फिर हगामा करके उसे दबाने की कोशिश करते है!
स्वामी ने दूसरे दिन भी एक मुदा उठाया जो की अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से संबधित था जिसके पश्चात कांग्रेसी सांसद और सो कॉल्ड स्कूलरो ने हगामा शुरू क्र दिया और दूसरे दिन भी कारवाही रोकनी पड़ी!
अब एक बात तो साफ़ है की राज्यसभा में कमजोर पद रही बीजेपी को उसका सिंघम मिल गया है जो अपने सवालो से कांग्रेस की खाट कड़ी कर देगा! स्वामी हमेशा से अपने बेवाक अंदाज़ के लिए जाने जाते है जो किसी से नहीं डरते और सच का साथ देते है!