जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एसोशिएट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है
भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एसोशिएट (लीगल) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
- मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञापन के अऩुसार नीति और विधि प्रभाग में एसोशिएट (लीगल) के 25 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
- आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, moef.gov.in पर उपलब्ध कराये गये अधिसूचना में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 17 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
- हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को ध्यान देना चहिए कि मंत्रालय द्वारा इन पदों के चयनित उम्मीवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जानी है।
पर्यावरण मंत्रालय एसोशिएट (लीगल) भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक
कौन कर सकता है आवेदन?
- पर्यावरण मंत्रालय एसोशिएट (लीगल) भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री (एलएलबी) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- साथ ही, उम्मीदवार के पास एक से दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट या उपर दिये गये डायरेक्ट से भती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है।
- अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर अधिसूचना में मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच करके इस पते पर जमा कराएं – डायरेक्टर, पॉलिसी एण्ड लॉ डिविजन, लेवल-3, जल विंग, इंदिरा पर्यावरण भवन, जोर बाग रोड, अलीगंज, नई दिल्ली – 110003। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2020 है।
- उम्मीदवार अपने आवेदन की सॉफ्ट कॉपी को ईमेल करके भी आवेदन कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे गये अप्लीकेशन फॉर्म को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ ईमेल आईडी [email protected] पर उम्मीदवार ईमेल कर सकते हैं।
इतनी मिलगी सैलरी
नीति एवं विधि प्रभाग में एसोशिएट (लीगल) पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 40 हजार से 60 हजार रुपये तक समेकित मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा।