Uttarakhand जानकारी 17 किमी की पैदल दूरी गंगी गांव पहुंचे मंगलेश घिल्डियाल Editor DevbhoomiSamachar September 15, 2020 उत्तराखंड के टिहरी जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल पहाड़ी रास्तों पर 17 किमी की पैदल दूरी नापकर सीमांत गांव गंगी पहुंचे। गांव पैदल पहुंचने की बात सुनकर ग्रामीण उन्हें देखकर हैरान रह गए। इस दौरान गांव पहुंचकर उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।