IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने छठी बार फाइनल में जगह बना ली
आईपीएल 2020 के पहले क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर छठी बार फाइनल में जगह बना ली.
- इस जीत के नायक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया है.
- उन्होंने कहा कि वह नतीजे की परवाह किए बिना टीम से उन्हें मिली भूमिका निभाने पर जोर देते हैं जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है.
- बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले क्वालीफायर में चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए.
विकेट मिले न मिले, जीत जरूरी
- बुमराह ने मैच के बाद कहा,अगर मुझे विकेट नहीं मिले और हम टूर्नामेंट जीत जाए तो भी मुझे कोई दुख नहीं होगा. मुझे एक भूमिका दी गई है जिसे मैं निभा रहा हूं.
- शुरुआत में फेंकी गई यॉर्कर काफी अहम थी. मैंने फैसला किया था कि मैं मैच के शुरू में यह गेंद फेंकूंगा. जब ऐसी गेंद पर विकेट पर मिलता है तो अच्छा लगता है.
- कप्तान मुझे जब भी कहता है तब मैं बॉलिंग करने को तैयार रहता हूं.
- आईपीएल में 27 विकेट लेकर ‘पर्पल कैप’ की रेस में सबसे आगे पाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहामैं नतीजे पर फोकस नहीं करता. जब भी मैंने ऐसा किया है तब प्रदर्शन खराब रहा है. मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता.
गेंदबाज के रूप में अवार्ड मिलना अच्छा
बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह ने बोल्ट के साथ तालमेल के बारे में कहा,
- मेरा और उसका तालमेल कमाल का है.
- हम फील्ड, स्थिति और खेल पर काफी बात करते हैं.
- उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
- बल्लेबाज सारे अवार्ड ले जाते हैं.
- ऐसे में गेंदबाज को अवार्ड मिलना अच्छा लगता है.
- वैसे भी मैं अवार्ड की चिंता नहीं करता था.
- जब तक टीम जीत रही होती है मैं खुश हूं.
दिल्ली को हराकर मुंबई अब फाइनल में 10 नवंबर को खेलेगी. दूसरी टीम का फैसला अभी होना बाकी है. मुंबई चार बार आईपीएल जीत चुकी हैं. साथ ही वह गत विजेता भी है. उसके पास अब चेन्नई सुपरकिंग्स की तरह लगातार दो बार चैंपियन बनने का मौका होगा.