सूखे पेड़ की अनुमति मांग हरे पेड़ों पर चलाई आरी

स्वर्गाश्रम ट्रस्ट ने राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन से तीन सेमल, दो हल्दू और एक पापड़ी के पेड़ काटने की अनुमति मांगी थी। इस पर पार्क प्रशासन ने अनुमति दे दी थी। लेकिन, इस अनुमति की आड़ में ट्रस्ट ने हरे पेड़ काट दिए।
ट्रस्ट की ओर से परिसर में मौजूद पांच सेमल, चार हल्दू, एक नीम और एक आम के हरे पेड़ काट दिए गए। शिकायत पर गौहरी रेंज से वनकर्मी मौके पर पहुंचे। रेंजर आरपी नौटियाल ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। यदि अनुमति से अधिक पेड़ काटे गए तो ट्रस्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।