Politics जनसमस्या पार्क बनाने की होड़ में पूरी बस्ती काे उजाड़ दिया Editor DevbhoomiSamachar August 30, 2020 पार्क बनाने के लिए झुग्गी बस्ती को उजाड़ा, दिहाड़ी मज़दूर बेघर गुड़गांव में पार्क बनाने के चक्कर में पूरी बस्ती काे किया बेघर । इस बस्ती में करीब 100 परिवार रहते थे।21 अगस्त से गुड़गांव नगर निगम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं बेघर लाेग।