जिलाधिकारी ने किया धन की फसल पर क्रॉप कटिंग का निरीक्षण
बागेष्वर। जिलाधिकारी रंजना ने आज ग्राम अडोली में फसल धान पर क्राप कटिंग प्रयोगों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब सभी क्राप कटिंग प्रयोग सी.सी.ई. एग्री एप के माध्यम से सम्पन्न होने हैं जिससे कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने अपनी मौजूदगी में धान पर क्राप कटिंग करवाई गयी जिसमें 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 6 किग्रा 350 ग्राम धान का उत्पादन हुआ है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृशकों को दलहनी ,अदरक,हल्दी आदि फसलें बोने का सुझाव देते हुए कहा कि इन फसलों को बोने से जहॉं एक ओर आजीविका के संसाधनों में बढोत्तरी हो सकती है वहीं दूसरी ओर इन फसलों को जंगली जानवरों द्वारा कम नुकसान पहुॅंचाया जाता हैं। जिलाधिकारी ने इस मौंके पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निराकण का आष्वासन दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बागेष्वर ष्याम सिंह राणा,अपर सांख्यिकी अधिकारी पी0सी0 बडसीलिया, राजस्व उपनिरीक्षक सुरेष सिंह राठौर,कृशक मानसिंह,ग्राम प्रधान राजेष कुमार टम्टा आदि मौजूद थे।